पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की आज पहली बरसी है। इस मौके पर सभी कार्यक्रम एसके पुरी पटना स्थित उनके घर पर हो रहे हैं। अपने पिता की पहली बरसी में शामिल होने के लिए चिराग पासवान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी खुद तो नहीं आ रहे, पर उन्होंने चिराग को चिट्ठी लिखकर दिवंगत नेता को याद किया है। पीएम के लेटर का जवाब देकर चिराग ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉल कर चिराग पासवान से बात भी की है। खबर है कि शनिवार की देर रात पीएम ने चिराग से बातचीत की, जिसकी पुष्टि खुद चिराग ने की है। चिराग पासवान ने लेटर के जरिए संदेश भेजने, फोन पर बात करने और परिवार का हालचाल लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है और उनसे यह भी कहा कि आपका आशीर्वाद यूं ही हम पर बना रहे।
रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर चिराग पासवान ने पटना में अपने आवास पर आज बरखी का आयोजन किया है। चिराग ने इसमें कई दिग्गज नेताओं को न्योता दिया है। चिराग ने नीतीश, लालू यादव समेत कई नेताओं को भोज में शामिल होने का आग्रह किया है। अब देखना है आज किन किन नेताओं का जमावड़ा होता है।
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर आभार जताते हुए लिखा है कि पिताजी के बरखी के दिन प्रधानमंत्री का संदेश प्राप्त हुआ है। सर, आपने पिताजी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरोकर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है। उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है। यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है। आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे। बता दें कि आज चिराग के घर पर पटना सहित देशभर से कई नेता आ रहे हैं। चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने का समय मांगा था, पर उन्हें नहीं दिया गया। अब देखना है मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होते हैं या नहीं। चिराग के चाचा व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार लालू जी नहीं भी आते हैं तो बात जरूर करेंगे। राजनीतिक पंडित मानते हैं कि इसी बहाने चिराग अपनी राजनीतिक पहुंच व सच्चाई बताने की कोशिश कर रहे हैं।