पटना। कप्तान रहते हुए कोई भी खिलाड़ी हमेशा अच्छा ही खेले ऐसा कम होता है और यह प्रैक्टिकल भी नहीं है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को हम देख चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भी जब लगा कि कप्तानी के कारण उनका खेल प्रभावित हो रहा है, तो उन्होंने भी विराट को यह जिम्मेवारी सौंप दी थी। अब एक बार वही परिपाटी दुहाराई जाएगी। जी हां, खबर है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द ही कप्तानी छोड़ सकते हैं और इंडियन क्रिकेट टीम के वनडे व टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बन सकते हैं।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार वर्तमान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप सकते हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार वल्र्डकप के बाद कोहली कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे। सूत्रों ने यह भी बताया है कि कोहली ने इसको लेकर टीम मैनेजमेंट के साथ ही रोहित से भी बातचीत की है। कोहली अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं और वह भी धोनी के नक्शे कदम पर चलेंगे।
रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे में सक्सेस रेट 80 है, जबकि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 70.43 प्रतिशत मैच जीतने में सफल हुई है।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। असर इससे समझ सकते हैं कि विराट ने टेस्ट में अपना आखिरी शतक 2019 नवंबर में बनाया था। 2022 और 2023 के बीच टीम इंडिया को दो वल्र्ड कप (वनडे और टी-20) भी खेलने हैं और ऐसे में उनके लिए और टीम इंडिया के लिए भी जरूरी है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करें। खेल सूत्रों के अनुसार विराट का भी मानना है कि तीनों फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी उनकी बल्लेबाजी पर भारी पड़ रही है।
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब जीते हैं। ऐसे में कोहली की कप्तानी छोड़ने पर रोहित की दावेदारी मजबूत होगी। ऐसे भी रोहित अभी वनडे टीम के उपकप्तान हैं। वनडे और टी-20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया को सफलता रोहित की कप्तानी में ज्यादा मिली है।