पटना : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने खाताधारकों के लिए फिर अलर्ट जारी किया है। बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए दो अलर्ट जारी किए हैं। इनमें पहला अलर्ट है कि खाताधारकों को इस महीने के अंत तक अपने पैन कार्ड को खाते से जोड़ना है। अगर, इस महीने के अंत तक खाते से पैन कार्ड नहीं जोड़े तो खाताधारकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में दिक्कत आएगी। एसबीआई ने ट्वीट किया- हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें। एसबीआई ने यह भी कहा कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। अगर, पैन और आधार लिंक नहीं हैं तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा।
15 सितंबर को ठप रहेंगी एसबीआई की सेवाएं
एसबीआई ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि 15 सितंबर को बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज 120 मिनट तक ठप रहेंगी। बैंक के अनुसार इस दिन रात 12 बजे से रात 2 बजे तक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इस वजह से बैंक की इंटनेट बैंकिंग, योनो एसबीआई, योनो लाइट, यूपीआई की सर्विस काम नहीं करेगी। बता दें एसबीआई के 44 करोड़ से ज्यादा खाताधारक हैं। इनमें 20 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट बैंकिंग, योनो या यूपीआई से जुड़े हैं।












