पटना : कटिहार जिले में सरकार स्कूल के दो बच्चों के खाते में 96 करोड़ रुपए आ गए हैं। उनके खाते में इतनी बड़ी रकम आने से बच्चो के मजदूर पिता और बैंक अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है और बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव के दो बच्चों के खाते में उक्त रकम आई है। क्लास 6 के छात्र आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हजार रुपए आए हैं। जबकि गुरुचरण विश्वास के खाते में 90 करोड़ 52 लाख 2100 रुपए आए हैं। बच्चों का खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है। डीएम ने बैंक मैनेजर से पूरे मामले की जानकारी ली है। साथ ही खाते से कोई भी भुगतान पर रोक लगा दी है। इधर, बैंक मैनेजर मनोज गुप्ता ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है। जांच शुरू हो गई है। एलडीएम एमके मधुकर ने बताया कि बैंक से मामला आने के बाद जांच की जाएगी।
एक दिन पहले मजदूर के खाते में आए थे 5.5 लाख रुपए
एक दिन पहले खगड़िया जिले में एक मजदूर के खाते में 5.5 लाख रुपए आ गए थे। रंजीत दास के खाते में पैसे आने के बाद बैंक ने उन्हें नोटिस दिया तो उन्होंने पैसे लौटने से इंकार कर दिया था। रंजीत दास का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके खाते में पैसे डाले हैं, इसलिए वह नहीं लौटाएंगे। उसने अपने खाते से पैसे निकालकर खर्च करना शुरू कर दिया था। बाद में पुलिस ने रंजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की और फिर जेल भेज दिया।