पटना : गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन के बाद गुरुवार को नई सरकार में 24 मंत्रियों ने शपथ ली। नए मंत्रियों में पटेल समुदाय का दबदबा है। हालांकि विधानसभा स्पीकर रहे राजेंद्र तिवारी सरकार में दूसरे नंबर पर माने जा रहे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों और 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि दो दिन पहले भूपेंद्र पटेल ने राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। नए मंत्रियों में नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा, विजय रूपाणी जैसे दिग्गज नेताओं को जगह नहीं दी गई है।
इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रियों में उनकी बिरादरी के ही ज्यादातर नेता हैं। नए मंत्रियों में राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुन सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। इनके अलावा हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है।