पटना : मोबाइल एप ड्रीम इलेवन (Dream11) पर टीम बनाकर मधुबनी जिले का एक युवक करोड़पति बन गया है। आईपीएल की ओर से उसको कॉल आ गया है। इनाम के रूप में उसे 70 लाख रुपए मिलेंगे। यह राशि 30 फीसदी कटौती करने के बाद दी जा रही है। मधुबनी के अंधराठाढ़ी प्रखंड के ननौर चौक पर अशोक सैलून चलाकर अपने परिवार को भरण-पोषण करता है। अशोक ने बताया कि उसने पहला इनाम जीता है। यह इनाम उसे रविवार की रात चेन्नई और कोलकाता के बीच हुए आईपीएल मैच के लिए मिला है। इस मैच के लिए उसने पांच रुपए लगाकर ड्रीम इलेवन (Dream11) टीम बनाई थी। इनाम के रूप में एक करोड़ रुपए जीते हैं, जिसमें 30 फीसदी टैक्स की कटौती होगी।
इससे पहले कई बार बना चुके हैं टीम
अशोक ने बताया कि इससे पहले वह ड्रीम इलेवन पर कई बार टीम बना चुके हैं, लेकिन कभी इनाम नहीं जीता था। अशोक ने बताया कि आईपीएल की तरफ से आए फोन में उन्हें बताया कि एक-दो दिनों में पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। रविवार की देर रात साढ़े 11 बजे मैच खत्म होते उनकी पहली रैंक आई। फिर तुरंत ड्रीम इलेवर की ओर से उन्हें मैसेज आया। अगले मिनट में कॉल आया और एक करोड़ रुपए जीतने की जानकारी दी गई। अशोक ने बताया कि यह सुनने के बाद खुशी से उन्हें रात भर नींद नहीं आई। उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी कर्ज चुकाकर पहले अपना घर बनाऊंगा।