पटना : चिप्स खाने के बेटे की जिद पर उसे मारना एक पिता को महंगा पड़ गया। भीड़ ने बच्चा चोर समझकर बाप की जमकर पिटाई कर दी। मॉब लिंचिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्चे-बाप को थाने लेकर गई, जिसके बाद मामला साफ हुआ। घटना मुजफ्फरपुर जिले की है। यहां रेड लाइड एरिया में मंगलवार की देर रात एक पिता अपने दो बच्चों को लेकर जा रहा था। तभी बच्चों ने चिप्स खाने की जिद की। इस पर बाप ने अपने बच्चे को एक थप्पड़ मार दिया। इतने में बच्चा रोने लगा तो लोगों को शक हुआ कि वह बच्चा बेचने आया है। इसके बाद लोगों ने बच्चे के पिता को दौड़ा-दौड़ा पीटा।
सत्यापन के बाद पुलिस ने बच्चे को मां को सौंपा
लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और बच्चे और उसके पिता को थाने लेकर गई। मिठनपुर थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने आरोपी व्यक्ति की पत्नी और सास-ससुर को थाने बुलाया। इन लोगों ने बताया कि बच्चा अपने पिता के साथ ही बाजार गया था। वे लोग बीएमपी-6 के पास रहते हैं। बच्चों के पिता रेड लाइट एरिया में टेंट संचालक हैं। बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद टेंट हाउस चले गए थे और फिर रात में अपने पिता के साथ घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष भागीरथ ने बताया कि लोगों ने गलतफहमी में बच्चे के पिता की पिटाई कर दी। बच्चों को उनकी मां को सौंप दिया गया है।