पटना: दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान ने अपने देवर और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पासवान पर गंभीर आरोप लगाया है। पति रामविलास की मौत और पार्टी टूट के बाद पहली बार रीना पासवान की प्रतिक्रिया आई है। रीना ने कहा कि मंत्री बनने के लिए ही पशुपति ने पार्टी को तोड़ दी। परिवार के साथ 44 साल रहने के बाद अब मुझे बताना पड़ रहा कि रामविलास के साथ मेरे क्या संबंध थे? अपने बेटे चिराग पासवान को लेकर भी चिंता जाहिर की। रीना ने कहा कि मैंने चिराग के साथ उसके दोस्त को हमेशा रहने के लिए कहा है। कहा कि पति मुझे मंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन मैं ही राजनीति में नहीं आना चाहती थी। रामविलास ने मुझे हाजीपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन मैं तैयार नहीं हुई। फिर इसी सीट से पशुपति पारस ने चुनाव लड़ा और जीता भी। रीना ने बताया कि पारस के मन में अगर मंत्री बनने की महत्वाकांक्षा थी तो उन्हें बताना चाहिए था। उसके लिए रातोंरात पार्टी तोड़ने की कोई जरूरत नहीं थी।
रामविलास अस्पताल में थे तभी से बनाने लगा था दूरी
रीना ने कहा कि मेरे पति रामविलास पासवान जब अस्पताल में थे, तभी से पशुपति पारस ने दूरी बनाना शुरू कर दिया था। तब रामविलास ने अस्पताल से फोन कर पशुपति से पार्टी और परिवार के खिलाफ बोलने का कारण पूछा था। रीना ने बताया कि रामविलास जानना चाहते थे कि पारस में मन में क्या चल रहा है? पति के निधन के बाद उन्होंने फोन तक नहीं उठाए। रीना ने बताया कि मैंने अपनी देवरानी से भी बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझसे संपर्क करना उचित नहीं समझा।