पटना : उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में अपराधियों ने गोली मारकर एक वकील की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहीं पर तमंचा फेंककर भाग गए। वकील को अदालत की तीसरी मंजिल पर गोली मारी गई है। वकील की हत्य के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल कोर्ट पहुंची। डीएम और एसपी भी पहुंचे। इधर, घटना से आक्रोशित वकीलों ने चौराहे को जाम कर दिया। डीएम, एसएसपी और सिटी एसपी ने वकीलों को काफी समझाया। बताया जाता है कि शाहजहांपुर के ईदगाह मोहल्ला निवासी वकील 36 वर्षीय भूपेंद्र प्रताप सिंह दो साल से वकालत कर रहे थे। इससे पहले वह टीचर थे। भूपेंद्र अदालत के तीसरे मंजिल पर रिकॉर्ड रूम में कागज चेक करने गए थे, जहां ज्यादा लोगों की आवाजाही नहीं होती। दोपहरी करीब सवा 12 बजे हमलावरों ने भूपेंद्र को पीछे से गोली मार दी।
भूपेंद्र पर भी दर्ज थे 18 मुकदमे
वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह पर भी 18 मुकदमे दर्ज थे। कोर्ट परिसर में गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर दौड़े तो पता चला कि तीसरी मंजिल पर फायरिंग हुई। वहां वकील पहुंचे तो देखा कि भूपेंद्र प्रताप खून से लथपथ पड़ा हुआ है। शव से कुछ दूरी पर तमंचा था। पुलिस ने कोर्ट के गेटों की नाकाबंदी कराकर चेकिंग कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने हत्याकांड के जल्द खुलासे का दावा किया है।