पटना। भारतीय राजनीति के वर्तमान में चाणक्य कहे जाने वाले पीके यानी प्रशांत किशोर की अपनी भविष्यवाणी होती है। हालांकि यह भी सच है कि वे कभी कभी जो कहते हैं, वह होता भी है। अब उन्होंने भाजपा और मोदी के पक्ष में एक बयान देकर देशभर में कांग्रेस सहित विपक्ष की खटिया खड़ी कर दी है। दरअसल, अपनी गोवा यात्रा के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने कह दिया है कि भाजपा आने वाले कई दशकों तक भारतीय राजनीति में ताकतवर बनी रहेगी। इस बयान के बाद देशभर की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है।
भारतीय जनता पार्टी को लेकर भविष्यवाणी करके पीके ने सियासी सरगर्मी को एक बार फिर तेज कर दिया है। पीके ने कहा कि भाजपा आने वाले कई दशकों तक भारतीय राजनीति में ताकतवर बनी रहेगी। पोल कंसल्टेंसी फर्म इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी (आइपैक) के प्रमुख ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए अभी कई दशकों तक लड़ना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वे मोदी को सत्ता से हटाने के भ्रम में न रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को मोदी व भाजपा से सीखकर उनका मुकाबला करना चाहिए।
प्रशांत किशोर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से गोवा के दौरे हैं। पीके भी अभी गोवा में ही हैं और वहां अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जमीन तैयार करने में जुटे हैं।
चुनावी रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर का कद उस वक्त और बढ़ गया था, जब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी को इस साल की शुरुआत में उन्होंने बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने में मदद की थी। किशोर ने कांग्रेस के संबंध में कहा कि राहुल इस भ्रम में थे कि ये नरेंद्र मोदी की सत्ता खत्म होना सिर्फ समय की बात है। पीके भी अभी गोवा में ही हैं और वहां अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जमीन तैयार करने में जुटे हैं।