पटना : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद मैदान में उतरेंगे। चंद्रशेखर ने खुद इसकी घोषणा की है। साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) से भी गठबंधन की इच्छा जताई है। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं योगी को जीतने नहीं दूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं विपक्षी दलों से आग्रह करता हूं कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें। उन्होंने यह भी कहा कि योगी ने जनता को पिछले साढ़े चार साल में परेशान किया है। चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहूंगा कि मेरा और बसपा का वोट बंटे। हालांकि मुझे बहन जी पसंद नहीं करतीं पर हमें हर हाल में बीजेपी को उत्तरप्रदेश में रोकना है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव के समय भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब मेरा कोई दल नहीं था।
हमारा दल अब हो चुका है मजबूत
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अब हमारा संगठन मजबूत हो चुका है। यह उत्तरप्रदेश में हमारा पहला चुनाव है। सभी 403 विधानसभा सीटों पर हमारी बूथ कमेटी बन चुकी है। ये सभी जनता के मुद्दों पर काम कर रहे हैं। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने पहली बार 1998 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। फिर 1999, 2004, 2009 और 2014 में चुनाव लड़ा और जीते भी। 2017 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद योगी को मुख्यमंत्री बनाया था।