रोहतास में हर्ष फायरिंग में तिलक का वीडियो शूट कर रहे कैमरामैन की मौत

पटना : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग ने एक कैमरामैन की जान ले ली। तिलक का वीडियो शूट कर रहे कैमरे के सीने में गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना रोहतास जिले की है। यहां नोखा थानाक्षेत्र अंतर्गत कदवा गांव में बृजेश कुमार मिश्र के छोटे भाई को तिलकोत्सव था। समारोह में लड़की वाले तिलक चढ़ा रहे थे, तभी वहां लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। गोली तिलका कार्यक्रम का वीडियो बना रहे कैमरामैन के सीने में जा लगी। मौके पर उसने दम तोड़ दिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। मृत कैमरामैन की पहचान 28 वर्षीय रविकांत सिंह के रूप में हुई है। वह संझौली थानाक्षेत्र अंतर्गत अजय सिंह उर्फ गुलाबी सिंह का बेटा था।

जो दोषी होंगे, नहीं बचेंगे
पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होंगे, वो नहीं बचेंगे। फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है। इधर, मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया कि रविकांत की शादी चार साल पहले हुई थी। आठ महीने की एक बच्ची है। ग्रामीणों के अनुसार तिलम समारोह में नोखा के पूर्व विधायक, बीजेपी की एमएलसी निवेदिता सिंह, कांग्रेस नेताा संतोष मिश्रा और बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया भी मौजूद थे। बृजेश मिश्रा क्षेत्र के बड़े बिजनेसमैन हैं और मिश्रा गैस एजेंसी के मालिक हैं। इनका बड़े-बड़े नेताओं से घनिष्ठ संबंध है। एक दिन पहले शुक्रवार को राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में हर्ष फायरिंग में एक युवक की जान चली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *