पटना : एक दिन पहले दीघा थानाक्षेत्र अंतर्गत पोलसन रोड में कोका-कोला एजेंसी से छापेमारी मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने शराब तस्कर बिट्टू को गिरफ्तार किया है। दीघा-आशियाना रोड पर लग्जरी कार से शराब तस्कर एवं दूल्हा बिट्टू अपने दो साथियों के साथ जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। कार से शराब बरामद हुई है। यह कार्रवाई दीघा और राजीव नगर थाने ने की। आज बिट्टू की शादी का हल्दी कार्यक्रम था। बता दें बिट्टू एसकेपुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फ्लैट में लूट करने का आरोपी है। इसने गुलदस्ता देकर फ्लैट का दरवाजा खुलवाया था और चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस अब इसकी खाते को खंगाल रही है, क्योंकि कुछ समय पहले यह झोपड़ी में रहता था और अब महंगी लग्जरी कार में घूमता है। पुलिस के अनुसार बिट्टू पहले दीवार पर होर्डिंग और पेंटिंग किया करता था। फिर वह चोरी और लूटपाट को अंजाम देने लगा। इसके बद उसने बाइक गिरोह बनाया और नेताओं के लिए भीड़ जुटाने का काम करने लगा।
शराब और आर्म्स की करता है तस्करी
दीघा पुलिस के अनुसार बिट्टू का पहचान काफी नेताओं से हो गई है। अब शराब की तस्करी के अलावा हथियारों की भी तस्करी करता है। पुलिस को काफी समय से उसकी खोज थी। फिर पूर्व मुखिया की एजेंसी में शराब पीने के मामले में इसकी फरारी की सूचना पर खोजबीन शुरू की गई। पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस किया। इसके बाद दीघा-आशियाना रोड पर वाहन चेकिंग चलाकर बिट्टू को गिरफ्तार किया गया।