पटना : बेतिया के सुदूर 10 गांवों में अब आईएएस और आईएफएस को ट्रेनिंग दी जाएगी। विलेज विजिट प्रोग्राम के तहत तीन अनुमंडलों के 10 गांवों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां आईएएस, आईएफएस समेत केंद्रीय सेवा के अधिकारियों का दो दिसंबर से प्रशिक्षक शुरू होगा। इसको लेकर जल्द ही ट्रेनी अधिकारियों की टीम बेतिया पहुंचेगी। इन 10 गांवों में ट्रेनी ऑफिसर सामाजिक, आर्थिक स्थिति समेत सरकार की विभिन्न योजनाओं का हाल जानेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि तीन अनुमंडल के गांवों का चयन करके एसडीएम को सूची उपलब्ध करानी है। इन गांवों के पंचायत भवन और सरकारी स्कूलों के भवन में ट्रेनी अधिकारी ठहरेंगे। लोगों की समस्याओं को नजदीक से समझ सकेंगे।
चार गांवों का हो चुका है चयन
इस संबंध में बेतिया एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि अनुमंडल के चार गांवों का चयन कर लिया गया है। इनमें बैरिया प्रखंड की बगही बघम्बरपुर, चनपटिया का करनेमेया, मझौलिया का रामनगर बनकट और नौतन का बरदाहा शामिल है। बगहा अनुमंडल के बगहा-1 प्रखंड से सिंगारी पिपरिया एवं बगहा-2 से चंपापुर गनौली का चयन किया गया है। नरकटियागंज अनुमंडल से गांवों की सूची तैयार की जा रही है। बता दें विलेट विजिट प्रोग्राम के 96वें फाउंडेशन कोर्स के तहत लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी से अधिकारियों की टीम आ रही है।