पटना: शिक्षकों का देर से स्कूल आना आम बात है। बच्चे मायूस होकर घर लौट जाते हैं, मगर सारण के बच्चों ने कुछ ऐसा किया है, जिससे हर शिक्षक पहुंचने में देरी करने से पहले सोचेगा। मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम के प्रिंसिपल को आने में काफी देर हो गई। इस पर बच्चों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। फिर बच्चे थाने पहुंच गए।
बच्चों की उम्र महज 6-12 साल है। थाने में बच्चों ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिकायत की। इस थानेदार राजेश कुमार भी चौंक गए। थानेदार ने बच्चों की पूरी शिकायत सुनी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। फिर थानेदार बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे और गेट का ताला खुलवाया।
बीईओ भी पहुंची स्कूल
थानेदार द्वारा बच्चों की शिकायत को लेकर जानकारी मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमार भी स्कूल पहुंचीं। बीईओ के पहुंचने पर स्कूल के नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले। पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को जवाब-तलब किया जाएगा।