पटना : कोहरे की वजह से मुरादाबाद रेल रूट की कई ट्रेनों का संचालन बुधवार से थम जाएगा। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक इस रूटी की 58 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। जबकि दिल्ली से देहरादून चलने वाली शताब्दी के अलावा जनता, शहीद, उज्जैनी, फरक्का, अर्चना, नौचंदी समेत 46 ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाएगा। कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ की अवधि घटा दी गई है। सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कोहरा कम पड़ने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल मुरादाबाद रूट की प्रमुख ट्रेनों को रद्द और कुछ की अवधि घटाई जाएंगी।
ये ट्रेनें होंगी रद्द
2054-54-अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी, 04533-34-बरौनी-अंबाला, 04683-84-अमृतसर-लालकुंआ, 04003-04- नई दिल्ली-मालदा टाउन, 04235-36-बरेली-बनारस, 04307-08-बरेली-प्रयाग, 04265-66-बनारस-देहरादून, 04673-74-शहीद एक्सप्रेस, 04923-24-अमृतसर-गोरखपुर, 04309-10-देहरादून-उज्जैन, 04229-30-योगनगरी-प्रयागराज, 02325-26-कोलकत्ता-नांगलडैम, 02357-58-कोलकत्ता-अमृतसर, 03429-30-मालदा टाउन-आनंद विहार, 05011-12-लखनऊ-चंडीगढ़, 05057-58-आनंद विहार-गोरखपुर, 05013-14-काठगोदाम-जैसलमैर, 05623-24-कामाख्या-भगत की कोठी, 05903-04-डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, 05909-10-अवध आसाम, 05933-34-न्यू तिनसुकिया-अमृतसर।
एक या दो दिन रद्द रहने वालीं ट्रेनें
श्रमजीवी एक्सप्रेस- 02391-सोमवार, 02392-मंगलवार
मुजफ्फपुर-आनंद विहार- 02557- बुधवार, 02558- गुरुवार
दानापुर-आनंद विहार-जनसाधारण- 03257- गुरुवार, 03258- शुक्रवार
धनबाद-फिरोजपुर-किसान एक्स. 03307-गुरुवार, 03308-शनिवार
रक्सौल-आनंद विहार-सत्याग्रह- 05273- गुरुवार, 05274- शुक्रवार
वाराणसी-नई दिल्ली-काशी विश्व. 05127- मंगल,गुरु, शनिवार, 05128- बुध, शुक्र, रविवार