पटना : प्राथमिक और हाईस्कूलों में 40518 प्रधान शिक्षक और 6421 हेडमास्टरों की बहाली प्रक्रिया इस माह के अंत में शुरू होगी। शिक्षा विभाग द्वारा अगले हफ्ते बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को प्रस्ताव भेजा जाएगा। फि अंतिम हफ्ते तक बहाली से जुड़ा विज्ञापन जारी होगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक 6421 स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के लिए रोस्टर क्लियरेंस पूरा कर लिया गया है। 40518 प्रारंभिक स्कूलों के लिए प्रधान अध्यापक पद के लिए रोस्टर क्लियरेंस 32 जिलों में हो चुका है। शेष जिलों में भी इस हफ्ते में पूरा होने की संभावना है। प्रधानाध्यापक का संवर्ग प्रमंडलीय होने से रोस्टर क्लियरेंस प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से हुआ है। प्रधान शिक्षक के रोस्टर क्लियरेंस का काम पटना, सीवान, गोपालगंज, मधुबनी, किशनगंज और मुंगेर जिलों में नहीं हुआ है।
इधर, शहरी क्षेत्रों में बाह्य सत्रों पर टीकाकरण समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए व मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर पर काम करने के लिए एएनएम बहाली की अंतिम मेधा सूची जारी कर दी गई है। 2020 में 865 पदों पर भर्ती निकली थी। सामान्य पदों पद 225, इडब्लयूएस के लिए 61 और अन्य कैटेगरी के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। सामान्य अभ्यर्थियों में महिलाओं के लिए कटऑफ 72.12 और पुरुषों केलिए 78.72 है। ईडब्लूएस का कटऑफ 60.72, बीसी का कटऑफ 68.29, एससी का 57.27, एसटी का 61.95, डब्लूबीसी का 67.57 कटऑफ गया है। काउंसलर के पदों के लिए 15 दिसंबर को काउंसिलिंग होगी।