पटना : ओमिक्रॉन संक्रमण में एक दिन में सबसे केस गुरुवार को मिले हैं। ब्रिटेन में रिकॉर्ड 1.19 लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। इस कारण ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्रिटेन बन गया है। बुधवार को यहां 1 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए थे। यूरोप के सबसे प्रभावित देशों में ब्रिटेन ही है। यहां कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से जानकारी सामने आई है कि अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बूस्टर कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की अतिरिक्त सुरक्षा देने के अभियान पर जोर दे रहे हैं।
भारत के इन राज्यों में हर रोगी की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
यहां ओमिक्रॉन मरीज 250 पार हो गए हैं। अब बचाव को लेकर सात राज्यों में हर रोगी की जीनोम सीक्वेंसिंग किए जाने का निर्देश है। केंद्र सरकार ने दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हर कोरोना मरीज की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया है। इन राज्यों में मिले ओमिक्रॉन संक्रमितों में ज्यादातर की विदेशी यात्रा का रिकॉर्ड नहीं, ये विदेश से लौटने वालों के संपर्क में भी नहीं आए हैं, इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सात राज्यों के स्वास्थ्य निदेशक और सचिव को पत्र भेजा है। मंत्रालय ने बताया है कि बुधवार रात देश में ओमिक्रॉन के 222 मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 60 मरीजों की कोई विदेश यात्रा की जानकारी नहीं है। सभी दिल्ली और मुंबई आदि बड़े शहर के हैं।
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. सुजीत सिंह ने सात राज्यों को जारी अपने पत्र में कहा है कि महानगरों में यह वैरिएंट सामुदायिक प्रसार का कारण होगा। यहां क्वरेंटाइन, जांच और आइसोलेशन पर बेहतर तरीके से काम करने की जरूरत बताई।