पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण काफी अधिक फैल चुका है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव निकले। इनके परिवार के 17 अन्य सदस्यों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। सभी होम क्वरेंटाइन हो गए हैं। मांझी, इनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी समेत 18 लोग पॉजिटिव हुए हैं। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को 14 लोग कोरोना संक्रमित निकले। इनमें छह फरियादी, खाना बनाने वाले होटल के पांच कर्मचारी और तीन शामिल हैं। सभी की रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिली है। बता दें जनता दरबार में जाने से पहले सभी की कोरोना जांच होती है।
5 दिनों में 5 गुना बढ़ा संक्रमण
सूबे में कोरोना संक्रमण पिछले पांच दिनों में पांच गुना बढ़ गया है। 29 दिसंबर में कोरोना के 77 मरीज मिले थे। 2 जनवरी को 350 संक्रमित हो गए थे। फिर एक जनवरी को 281 संक्रमित थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 18 जुलाई को 347 मरीज थे।