पटना। कोरोना की रफ्तार अब थमने का नाम नहीं ले रही है। पटना सहित पूरे बिहार में कोविड के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। 200 से ज्यादा डाॅक्टर्स के संक्रमित होने के बाद अब पूरे राज्य में हाहाकार मच गया है। राज्यभर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 893 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें सिर्फ पटना में 565 मामले सामने आये हैं। जदयू ऑफिस में पाॅजिटिव मिलने के कारण ऑफिस को सील कर दिया गया है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रिंसिपल फिर से संक्रमित हो गए हैं। शाॅकिंग यह कि वे पहली व दूसरी लहर में भी संक्रमित हुए थे।
28 दिसंबर को पटना में 10 नए मामले आए थे। 29 दिसंबर को 26, 30 दिसंबर को यह संख्या 60 पर पहुंच गया 31 दिसंबर को नए मामले 105 हो गए थे। एक जनवरी को पटना में 136 नए मामले आए और 2 जनवरी को 143 नए मामले के बाद 24 घंटे में आंकड़ा 160 पहुंच गया। संक्रमण की यह रफ्तार वाकई डराने वाली है। स्वास्थ्य विभाग ने पटना में बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को अलर्ट किया है। मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाईलेवल की मीटिंग करेंगे, जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
पटना में पॉजिटिव आने वाले 90 फीसदी लोगों में लक्षण नहीं है। 10 फीसदी लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण हैं। हालांकि अभी अस्पताल और ऑक्सीजन की जरूरत लोगों में नहीं है।
बिहार में एक बार फिर कोरोना सभी जिलों में पहुंच गया है। सिर्फ अरवल जिले में मंगलवार दोपहर तक एक भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं, राजधानी पटना हाट स्पॉट बन गया है। दोपहर को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में सिर्फ पटना में 565 नए लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक और डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है वह 26 से 28 दिसंबर तक पटना में आयोजित आईएमए के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शामिल अब तक करीब 200 डॉक्टर संक्रमित पाए जा चुके हैं।
वहीं, पटना स्थित जदयू ऑफिस को गार्ड समेत 5 लोगों के पॉजिटिव मिलने पर सील कर दिया गया। वहीं, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रिंसिपल भी संक्रमित हो गए हैं। वो पहली और दूसरी लहर में भी संक्रमित हुए थे। इधर, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि लोग चिंता नहीं करें। पूरे बिहार को अलर्ट मोड में रखा गया है। सरकार पूरी तरह तैयार है। अब हम लोगों को कोरोना के बीच ही काम करने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना रूप बदल रहा है, कभी डेल्टा तो कभी ओमिक्रॉन आ रहा है। पता नहीं यह कब रुकेगा। ऐसे में बार.बार लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।