पटना। आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिससे कहीं न कहीं इंसानियत शर्मशार होे जाती हैं। शेखपुरा में एक बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। वो भी एक थैले के लिए। बुजुर्ग पिता का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने अपनी बड़ी बहू से अपना थैला (कीमत-20 रुपए) लौटाने के लिए कहा था। बहू का कहना था कि ये थैला वह अपने मायके से लाई है। इसलिए वह इस थैले को नहीं देगी।
थैले को लेकर हुई इसी बात पर विवाद बढ़ गया। इतने में अपनी पत्नी के समर्थन में युवक खड़ा हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने पिता के पेट में पेचकस घोंप दिया। बुजुर्ग ने जमीन पर तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया। मौत के बाद आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर से फरार हो गया। मंगलवार सुबह जब लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान हसौडी गांव निवासी गणेश मांझी (65) के रूप में हुई।
इधर, राजधानी पटना में 75 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की तलवार से काट कर हत्या कर दी गई है। दो सगे भाइयों ने मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को मंगलवार की सुबह अंजाम दिया। धारदार तलवार से सीधे बुजुर्ग के गर्दन पर ही वार कर दिया। साथ में पीठ और पेट पर भी वार किया, जिसके बाद बुजुर्ग लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दरम्यान उनकी मौत हो गई। वारदात दीघा थाना के कुर्जी बालू पर के पास गेट नंबर 74 की है। इस बुजुर्ग की हत्या हुई, उनका नाम सुखदेव चैधरी है।
सुखदेव चैधरी सुबह में अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसके बाद गेट नंबर 74 के पास एक चाय दुकान पर आकर बैठे। सुबह 8 बजे के करीब दोनों भाई राजेश कुमार और विकास कुमार तलवार लेकर आए और बगैर कुछ अचानक से सुखदेव चैधरी पर हमला कर दिया। हत्या करने के बाद तलवार को नाला में फेंक दिया। फिर दोनों वहां से भाग रहे थे।