Bihar STF arrested most wanted Ranjeet Chaudhary.jpeg

2 लाख के इनामी ‘मोस्ट वांटेड’ रंजीत चौधरी को बिहार पुलिस ने ऋषिकेश से किया गिरफ्तार, कई राज्यों में बना चुका था खौफ

पटना। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो लाख का इनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी एवं रंगदार तथा बालू माफिया रंजीत चौधरी को उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।

उक्त अपराधी पर भोजपुर, पटना एवं झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूमि जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला के करीब 27 गंभीर कांड दर्ज है। इसके विरूद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा दो लाख रूपये का इनाम घोषित था।

पटना एवं भोजपुर जिला के बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने एवं भय का माहौल पैदा करने के लिए उक्त अपराधकर्मी के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 06.11.23 को पटना जिला के रानीतालाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गाँव के रहने वाले बालू ठेकेदार देवराज की हत्या करने में शामिल रहा है। इस संबंध में रानीतालाब (पटना) थाना कांड संख्या 382/23 दिनांक 06.11.23 धारा 302/34/120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित है।

उक्त अपराधकर्मी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 21.10.23 को भोजपुर जिला में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर बक्सर जिला के औद्योगिक थानान्तर्गत अर्जुनपुर गाँव के रहने वाले राकेश कुमार नामक युवक की गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.02.24 को उक्त अपराधकर्मी के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आरा कोर्ट के गेट पर कांड के गवाह गोपाल चौधरी सा० बेलाउर थाना उदवंतनगर की गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में नवादा थाना कांड संख्या 162/24 दिनांक 29.02.24 धारा 341/342/307/120बी/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित है। उक्त अपराधकर्मी से पूछताछ जारी है।

उक्त अपराधी पटना, भोजपुर तथा बक्सर जिला एवं आसपास के क्षेत्रों में अपना आतंक फैलाना चाहता था। कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रंजीत चौधरी की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *