पटना। बिहार से सिलीगुड़ी परीक्षा देने गए युवकों को धमकाने वाला व्यक्ति रजत भट्टाचार्य को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, आरोपी युवक बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन का सदस्य है। रजत भट्टाचार्य और गिरिधर राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से सिलीगुड़ी पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि बिहार के छात्र SSB की भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे। इस दौरान बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने इन छात्रों को धमकाया था।
बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने छात्रों से कहा कि बिहार का होकर वे लोग बंगाल में नौकरी करने आ रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वारयल हुआ। वायरल वीडियो पर बिहार पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बंगाल पुलिस के सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया। बिहार पुलिस द्वारा टैग करने के बाद बंगाल पुलिस मामले को लेकर हरकत में आ गई और आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। अब सिलीगुड़ी पुलिस आरोपी व्यक्ति से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं इस मामले में बिहार पुलिस की लोग तारीफ कर रहे हैं।
बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने छात्रों को धमकाते हुए कहा, ‘बिहार का होकर वे लोग बंगाल में क्यों नौकरी करने आ रहे हैं’। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद बिहार पुलिस की ओर से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बंगाल पुलिस के सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। इसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई।
पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखा गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से लिखे गए पत्र में बताया गया है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पुलिस मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर भी उपलब्ध हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिलीगुड़ी का है। बिहार पुलिस मुख्यालय के तरफ से बंगाल पुलिस से अनुरोध किया गया है कि उक्त वीडियो मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस अब तक जो कार्रवाई की है उसका अवलोकन बिहार पुलिस को बताएं।