Social Media Centre of Bihar Police-Bihar Police Creativity_DGP Bihar Vinay Kumar.JPG

देख रहे हो न बिनोद! बिहार पुलिस आजकल ‘क्रिएटिविटी के तड़का’ में जमकर चौके-छक्के लगा रही है…

पटना। इंडियन टीम मैच खेले और कोई एक्साइटमेंट न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत हो रहे पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। मैच से पहले टीम इंडिया के लिए जो सबसे बड़ा सिर दर्द था, वह ट्रेविस हेड का विकेट था। अगर ट्रेविस हेड टिक जाते तो टीम इंडिया की हालत बहुत खराब हो जाती, लेकिन गनीमत रही कि ट्रेविस हेड 39 रन पर ही आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। मैच से पहले ही बिहार पुलिस ने ट्रेविस हेड को लेकर बहुत बड़ी बात कर दी थी। हालांकि उनकी बात बिल्कुल सोलह आने सच निकली और भारतीय बॉलर ने जल्दी ही उसे निपटा डाला।

दरअसल, बिहार पुलिस ने मैच से पहले अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने पब्लिक को हेलमेट के प्रति जागरूक करते हुए एक खास संदेश दिया था। बिहार पुलिस ने अपने पोस्ट में ट्रेविस हेड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था- “Dear Riders Travis Head की नहीं आप अपने हेड की चिंता करें।” इस पोस्ट के कैप्शन में बिहार पुलिस ने लिखा- “Team India के गेंदबाजों ने तो Travis Head से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है, इसलिए सफर के दौरान आप अपने हेड की चिंता करें और बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।”

पुलिस महानिदेशक विनय कुमार जब से बिहार पुलिस की कप्तानी संभाले हैं, राज्य में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है। डीजीपी खुद भी रात-रात भर थानों का निरीक्षण करते हैं, ताकि आमलोगों को पुलिस की तरफ से कोई परेशानी नहीं हो। डीजीपी का सख्त निर्देश है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, और वो जो भी समस्या लेकर पुलिस के पास आएं, उसका हर हाल में निराकरण होना चाहिए।

https://twitter.com/bihar_police/status/1896857717224112430

ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन जब पिच पर ट्रेविस हेड ने रनों की बौछार करनी शुरू की तो टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय जनता भी घबरा गई। लेकिन गनीमत रही कि इस मैच को खतरे के मुंह से बाहर निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को 39 रन पर ही वापस पवेलियन भेज दिया। ट्रेविस हेड के आउट होते ही टीम इंडिया के साथ-साथ दर्शकों का भी हेडेक कम हो गया। ट्रेविस हेड वरुण चक्रवर्ती के गेंद पर कैच थमाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे।

अपने क्रिएटिव पोस्ट और वीडियो के कारण बिहार पुलिस की जगह जगह चर्चा हो रही है, लोग उसे खूब शेयर व रीट्वीट कर रहे हैं। लोगों के इस जुड़ाव के कारण ही इतने कम समय में बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के फॉलोवर्स इतने बढ़ गए। लगभग एक साल में बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक लंबी छलांग लगाई है।

दरअसल, राज्य के नए पुलिस मुखिया के पदभार संभालने के बाद से बिहार पुलिस और भी बेहतरी कर रही है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार जबसे बिहार पुलिस की कप्तानी संभाले हैं, राज्य में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है। डीजीपी खुद भी रात-रात भर थानों का निरीक्षण करते हैं, ताकि आमलोगों को पुलिस की तरफ से कोई परेशानी नहीं हो। डीजीपी का सख्त निर्देश है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, और वो जो भी समस्या लेकर पुलिस के पास आएं, उसका हर हाल में निराकरण होना चाहिए। डीजीपी के आदेश के बाद अब राज्य का कोई भी ऐसा जिला नहीं हैं, जहां पुलिस रात को भी सड़क पर नहीं दिखती है। 24*7 काम कर रही डायल 112 की टीम अब आपको कहीं भी दिख जाएगी, इसी का परिणाम है कि 20 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचने वाली बिहार पुलिस अब 15 मिनट से भी कम समय में आ जाती है। डीजीपी विनय कुमार और एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन की ‘दमदार जोड़ी’ हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है। डीजीपी खुद पुलिस मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में रोज फरियादी से मिलते हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को भेजकर इसपर कार्रवाई करवाने के लिए सुनिश्चित करवाते हैं।

आमलोगों के बीच बिहार पुलिस की विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि फेसबुक पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। इस भरोसे के दम पर बिहार पुलिस का फेसबुक पेज अब 10 लाख लोगों का परिवार बन गया है। यही नहीं, अगर बाकी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को मिला दें, तो 17 लाख से ज्यादा लोग बिहार पुलिस के पेज को फॉलो करते हैं।

Bihar Police कर रही जागरूक, Big B ने भी कहा-Be Alert

इन दिनों बिहार पुलिस अपनी क्रिएटीविटी के कारण चर्चा में है। अपने क्रिएटिव पोस्ट और वीडियो के कारण बिहार पुलिस की जगह जगह चर्चा हो रही है, लोग उसे खूब शेयर व रीट्वीट कर रहे हैं। लोगों के इस जुड़ाव के कारण ही इतने कम समय में बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के फॉलोवर्स इतने बढ़ गए। लगभग एक साल में बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक लंबी छलांग लगाई है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है, ताकि कोई भी साइबर फ्रॉड के चंगुल में न फंसे। आमलोगों के बीच बिहार पुलिस की विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि फेसबुक पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। इस भरोसे के दम पर बिहार पुलिस का फेसबुक पेज अब 10 लाख लोगों का परिवार बन गया है। यही नहीं, अगर बाकी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को मिला दें, तो 17 लाख से ज्यादा लोग बिहार पुलिस के पेज को फॉलो करते हैं। फेसबुक पर बिहार पुलिस देश के अन्य राज्यों की पुलिस से काफी आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, प्रथम स्थान पर सिर्फ केरला पुलिस है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर कुल फॉलोवर्स की संख्या के मामले में बिहार पुलिस अब चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। कुल फॉलोवर्स के मामले में बिहार पुलिस से आगे अब सिर्फ उत्तर प्रदेश, केरला और महाराष्ट्र पुलिस है।

https://twitter.com/bihar_police/status/1896975320349335857

पब्लिक से सीधे जुड़ाव के कारण ही बिहार पुलिस के फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर में चौबीसों घंटे काम कर रहे पुलिसकर्मी ससपेक्टेड अकाउंट पर भी नजर रखते हैं। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह फैलाने वाले, भ्रामक या उन्माद फैलाने वाले पोस्ट करने वाले, हथियार का प्रदर्शन करने वाले, किसी का वीडियो वायरल करने वाले या फिर फेक अकाउंट बनाने वालों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाती है। इस तरह की गतिविधियों से किसी भी तरह से समाज या लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। इस कदम से सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या की बात करें तो बिहार पुलिस राज्य के किसी भी अन्य सरकारी विभाग से बहुत आगे है। पिछले साल राजस्थान पुलिस ने भी सोशल मीडिया सेंटर का विज़िट कर यहां के कामकाज को समझने की कोशिश की थी कि कैसे सोशल मीडिया के जरिए पुलिसिंग को और बेहतर किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *