पटना: पटना एयरपोर्ट के पास बीएमपी में मंगलवार को एक कांस्टेबल ने पहले महिला कांस्टेबल को गोली मारी, फिर खुद को गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां बीएमपी के जवान पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। मृत जवान की पहचान 36 वर्षीय अमर के रूप में हुई, जबकि महिला सिपाही 26 वर्षीय वर्षा थी। दोनों दार्जलिंग के निवासी थे। मामले की जांच एफएसएल की टीम कर रही है। इस संबंध में पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया किक घटना की जांच चल रही है।
सुबह 8 बजे रेस्ट रूम में हुई घटना
घटना सुबह आठ बजे रेस्ट रूम में हुई। अमर के राइफल से पांच गोलियां चली हैं। बताया जाता है कि वर्षा महिला सिपाही के रेस्ट रूम में थी, तभी वहां अमर आ गया। फिर अमर और वर्षा में कहासुनी, जिसके बाद अमर ने वर्षा को गोली माार दी। वर्षा के जमीन पर गिरने के बाद अमर ने खुद के सिर में भी गोली मार ली। मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। दोनों शादीशुदा थे।