पटना : केंद्र सरकार ने रविवार को अचानक लॉकडाउन के नियमों में बदलाव कर दिया। गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी किया है। इस नई गाइडलाइन के तहत लॉकडाउन तक ई-कॉमर्स कंपनियां जरूरी सामानों को छोड़कर किसी चीज की डिलीवरी नहीं करेंगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से कोरोना से प्रभावित नहीं रहने वाले क्षेत्रों में छूट देने की घोषणा की थी। साथ ही शनिवार को किन-किन क्षेत्रों और सेवाओं में छूट मिलनी है, उसकी भी सूची जारी की थी। लेकिन, लगता है कि अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन में बदलाव किया है। अब छूट मिलने वाली सूची में- स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि व बागवानी और पशुपालन है। इसके अलावा मनरेगा कार्य शुरू होगा। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा। पहले की तरह बिजली, पानी, बैंकिंग सेक्टर और मीडिया को छूट रहेगी।
ई-कॉमर्स कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें
देश में पहली बार 25 मार्च से लागू लॉकडाउन से ई-कॉमर्स कंपनियों का व्यवसाय ठप पड़ा है। लॉकडाउन के दूसरे चरण में छूट मिलने से इनका व्यवसाय धीरे-धीरे बढ़ता, लेकिन अब इनको लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार करना होगा। बता दें कि भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों का बाजार पिछले 5 सालों में काफी बढ़ गया है। खासतौर पर लॉकडाउन में जब बाजार में बंदी है तो ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां के ग्राहक और बढ़ने की संभावना थी।