पटना : बिहार में सभी विश्वविद्यालयों में अगस्त तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। सितंबर से नियमित क्लास चलेगी। यूजीसी और सरकार से जारी गाइडलाइन के बाद राज्यपाल फागू चौहान ने विश्वविद्यालयों को यह निर्देश दिया। राज्यपाल ने कहा कि छात्रों का ऑनलाइन एडमिशन लें और अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर लें। वहीं, परीक्षा आयोजित कर कम समय रिजल्ट दें। ताकि सेशन देर नहीं हो। उन्होंने परीक्षा की अवधि को यूजीसी के निर्देश के मुताबिक तीन घंटे से घटाकर दो घंटे करने के संकेत दिए। गौरतलब है कि राज्यपाल मंगलवार को केएसडीएस, एलएनएमयू और बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
नैक मूल्यांकन कराने की तैयारी का दिया निर्देश
राज्यपाल फागू चौहान ने कुलपतियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें नैक मूल्यांकन के लिए तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया। जो संस्थान पहले से मान्यता प्राप्त हैं, उन्हें बेहतर ग्रेड के लिए प्रयास करने को कहा। इधर, राज्य स्तर पर उच्चतर शिक्षा सर्वे इकाई गठित की गई है। इसके अध्यक्ष शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र होंगे।