गरीब-गुरबों के हक की लड़ाई के लिए सविता अली को मिला सम्मान

कुछ लोग बस लड़ना जानते हैं, वो भी दूसरों के लिए और वो भी बगैर नफा-नुकसान का हिसाब-किताब लिए। हम बात कर रहे हैं गरीब-गुरबों के लिए हमेशा खड़ी रहने वाली अधिवक्ता सविता अली के बारे में। जी हां, पिछले दिनों सविता अली के इसी जज्बे को सलाम किया गया, उनका सम्मान किया गया।
पटना के फुलवारीशरीफ स्थित नया टोला में आयोजित एक कार्यक्रम में इवा फाउंडेशन की निदेशक सविता अली को सामाजिक कार्यों में बेहतर योगदान के लिये सम्मानित किया गया। यह सम्मान मेरकिया लिओन्स क्लब इंग्लैंड की तरफ से मिस इगलैंड डॉ॰ भाषा मुखर्जी ने दिया। बता दें कि मिस सुंदरी इंगलैंड डा. भाषा मुखर्जी पहली बार इंडिया आई हुईं थीं।

एडवोकेट सविता अली पिछले कई सालों से दलित व अल्पसंख्यक महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही हैं। पिछले दो सालों से पटना हाईकोर्ट में गरीब दलित अल्पसंख्यक महिलाओं को कानूनी अधिकार के प्रति जागरूक कर रही हैं। सविता अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के घर जा-जाकर जागरूकता भी फैला रही हैं। कम लोग जानते होंगे कि सविता वकालत के अलावा घरेलू कामगार लड़कियों को प्रशिक्षण भी देती हैं। समनपुरा में आसपास की लड़कियों के लिये उन्होंने एक कम्प्यूटर सेंटर भी खोल रखा है, जहां जरूरतमंद छात्राएं आकर कम्प्यूटर की शिक्षा लेती हैं।

सविता अली की इस सफलता पर रविंदर संधु, रेखा चावला, कुलवंत हांडा, मधुमिता,कृषण कुमार दविंदर प्रसाद, डॉ॰ राकेश सचदेवा आदि ने बधाई दी है। इनलोगों ने कहा कि हम भगवान ने प्रार्थना करते हैं कि सविता ऐसे ही गरीब गुरबों की मदद करती रहें। उनके जैसे लोग बहुत कम होते हैं, जो गरीब के हक की लड़ाई लड़ते हैं। सम्मान समारोह में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा इबरार रजा, चंद्रकांता, मिस माधुरी कुमारी, तनवीर आलम, अंजुम, शकीला, फरोज, संतोष आदि भी मौजूद थे।

Advocate Savita Ali Patna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *