मध्यप्रदेश के बाद गुजरात में कांग्रेस को खतरा, 14 विधायकों को भेजा जयपुर

पटना : देश के अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक जोड़-तोड़ का सिलसिल बढ़ता जा रहा है। होली पर मध्यप्रदेश में सियासी सांठ-गांठ बदला। अब गुजरात में भी सियासी उथल-पुथल शुरू हो गई है। यहां भी कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। राज्यसभा की चार सीटों के लिए कांग्रेस में मारामारी चल रही है। पार्टी के दो विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। जबकि तीन अन्य विधायकों के मोबाइल बंद हैं। इधर, भाजपा ने अपने तीनों उम्मीदावारों का नाम घोषित कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस विधायकों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के ये पांचों विधायक भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। कांग्रेस के डर का आलम यह है कि पार्टी के 14 विधायकों को जयपुर भेजा गया है। साथ ही 36 और विधायकों को भी भेजा जा सकता है। इन विधायकों को मोबाइल नहीं रखने की हिदायत दी गई है।

कांग्रेस ने इन विधायकों को भेजा है जयपुर
लखाभाई भरवाड़ (वीरमगाम), पूनम परमार (सोजित्रा), जिनी बेन ठाकुर (वाव), चंदनजी ठाकुर (सिद्धपुर), रित्विक मकवाना (चोटिला), चिराग कालरिया (जामजोधपुर), बलदेव ठाकुर (कलोल), नाथाभाई पटेल (धनेरा), हिम्मतसिंह पटेल (बापूनगर), इंद्रजीत ठाकुर (महुधा), राजेश गोहिल (ढांढुका), हर्षद रिबदिया (विसावदर), अजीत सिंह चौहान (बालासिनोर) और कांति परमार (ठासरा) आदि जयपुर के एक रिजॉर्ट में भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *