पटना : प्रेमी जोड़े झगड़े के बाद अक्सर अलग होते हैं। एक-दूसरे से कोई मतलब नहीं रहता, लेकिन एक लड़की ने ब्रेकअप के बाद अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड की परेशानी ही बढ़ा दी। ब्रेकअप होने के बाद लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड से कहा कि तुमने मुझे ऐश की जिंदगी जीना सिखाया और अब मैं ऐसे ही ऐश करना चाहती हूं, इसलिए तुम मुझे पैसे दो। लड़की ने कहा कि तुमसे रिलेशनशिप से पहले मैं बेहद सामान्य जिंदगी जीती थी। तुमने मुझे हाईप्रोफाइल सोसाइटी मेंटेन कराया। मेरी पूरी लाइफस्टाइल ही बदलकर रख दी। इतना ही नहीं तुमने मेरे दोस्तों के लिए भी स्पॉन्सर्ड हॉलीडे अरेंज किया। मुझे और मेरे दोस्तों को महंगे कपड़े दिलाया करते थे। यहां तक की मेरे शानदार घर का रेंट भी देते थे। अब मैं इन सभी सुविधाओं की अभ्यसत हो चुकी हूं और मुझे अब ये हमेशा चाहिए। अब तुम मुझे हर महीने मेरी पूरी खर्च का पैसे दोगे या इकट्ठा उतनी बड़ी रकम दो।
सोशल मीडिया पर लड़की ने बताई पूरी बात
लड़की ने अपने सोशल मीडिया पर यह पूरी बात लिखी है। उसने पोस्ट में लिखा है- उसकी लग्जरी लाइन छिन जाने के बाद वह बेहद मायूस हैं। उसके दोस्त उसे अब सारी महंगी चीजें बेचकर बिल भरने के लिए कह रही हैं। लड़की ने कहा कि मुझे एक अमीर लड़के का क्रश होने की सजा भुगतनी पड़ रही है। अब वह बहुत ठगा हुआ मसूस कर रही है। इस पोस्ट को पढ़कर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने लिखा कि कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड पर इस तरह डिपेंड नहीं होना चाहिए। कुछ ने मजा किया- लड़की अपने सभी पुराने ब्वॉयफ्रेंड को फोन करे और बिल उनसे भरवाए।












