पटना : एयर इंडिया को फ्लाइट हाईजैक करने की धमकी दी गई है। फोन करके धमकी देने वाला अपना नाम भी बताया है। धमकी बुधवार को शाम 7 बजे दी गई और अपना नाम प्रशांत बिस्वास बताया। प्रशांत ने कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित इंडिया के कार्यालय में कॉल कर बंगाली भाषा में धमकी दी। इधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी भरे कॉल की अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। अब तक एयर इंडिया द्वारा धमकी को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
धमकी देने वाली की चल रही पड़ताल
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बिधानगर पुलिस स्टेशन को जानकारी दी गई। इसके बाद धमकी देने वाले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कॉलर के नंबर को ट्रेस करना करना शुरू कर दिया है। कॉल करने वाला नॉर्थ 24 परगना जिले के बोनगांव का है। यहीं से कॉल किया गया था। जांचकर्ता ने ओरोपी की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें 15 अगस्त से पांच दिन पहले बिहार के भागलपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
कानपुर में ट्रेन से टकराया जानवर
उत्तरप्रदेश के कानपुर में ट्रेन की पटरी पर जानवर आने से ट्रेन की टक्कर हो गई। इस कारण परिचालन बाधित हो गया। बुधवार की रात कानपुर देहात में झिनझक रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। इस हादसे में ओएचसी के 3 पिलर की लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी मरम्मत कराई जा रही है। रेल कर्मचारियों के अनुसार दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर ट्रेन आ रही थी, उस समय ट्रैक पर जानवर आ गया और ट्रेन की टक्कर हो गई। इससे बिहार संपर्क क्रांति, भागनपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।