पटना : उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है। पूर्व से जिलों को अलर्ट जारी है, लेकिन नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बचाव और राहत कार्य अब और जरूरी हो गया है। नेपाल में भारी बारिश से बागमती, कमला और गंडक के निचले इलाकों में बसे लोग बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। शुक्रवार को उत्तर बिहार के भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई। पश्चिमी चंपारण के त्रिवेणी में सबसे अधिक 141.6 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा नेपाल से सटे तराई वाले कई जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्य सचिव ने कई जिलों के डीएम को जारी किए निर्देश
नेपाल में भारी बारिश से बिहार में प्रभावित होने वाले जिलों के डीएम को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को निर्देश जारी किया। उन्होंने बाढ़ की आशंका को देखते हुए लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने और तमाम व्यवस्था करने का निर्देश दिया।