पटना : उत्तर बिहार में 72 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है। बारिश के दौरान वज्रपात भी हो सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित व नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के सह निदेशक आनंद शंकर ने बताया कि इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र व उत्तर-मध्य बिहार के जिलों में रहेगा। इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार शामिल हैं। साथ ही दक्षिण बिहार के जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
ठनका से तीन लोगों की मौत
बुधवार को ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बांका और कटिहार में ये मौतें हुईं हैं। बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत जारवा में रामदेव यादव और चंदन मंडल पर ठनगा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, कटिहार के समेली में किशनदेव मंडल पर भी ठनका गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।