पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड ने भी अपने यहां की सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। 31 मार्च तक पंजाब में कोई भी परीक्षा नहीं होगी। बता दें कि देश में कोरोना को लेकर चार मौतें हुईं हैं, जिसमें चौथी मौत पंजाब में हुई है। इससे पहले सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दिया है। इसके अलावा जेईई की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। बिहार में पहले से ही 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग, शॉपिंग मॉल को बंद कर दिया गया है।
राजस्थान में पांचवीं और आठवीं की भी परीक्षाएं रद्द
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने यहां की पांचवीं और आठवीं की भी परीक्षा स्थगित कर दी है। इससे पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इधर, मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।