पटना : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक और बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरिंदर के प्रमुख सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशांत किशोर ने पत्र लिखकर कैप्टन को यह जानकारी दी है। बता दें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था। अपने इस्तीफे के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि वह सार्वजनिक जीवन से थोड़ा राहत चाहते हैं। उन्होंने कैप्टन को लिखे पत्र में कहा- जैसा कि आप जानते हैं, सार्वजनिक जीवन में सक्रिया भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के मेरे निर्णय के मद्देनजर मैं आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं। चूंकि मुझे अभी अपने भविष्य के काम के बारे में निर्णय लेना है, इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें। इस पद के लिए मुझ पर विचार करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के इस इस्तीफे के बाद यह माना जा रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीति की शुरुआत करेंगे। 22 जुलाई को राहुल गांधी के नेतृत्व में जो बैठक हुई थी, उसमें मुख्य एजेंडा यह भी था कि प्रशांत किशोर की पार्टी में क्या भूमिका रहेगी? प्रशांत किशोर के पार्टी में शामिल होने पर क्या लाभ और हानि होगा, उस पर भी चर्चा हुई थी। बता दें फिलहाल प्रशांत किशोर इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) संगठन चला रहे हैं। इनकी टीम सियासी समीकरणों को साधकर अपने राजनीतिक पार्टी को जीत दिलाने का काम करती है।