हर किसी का सपना होता है कि वह जब कुछ अचीव कर ले तो अपने मां-बाप को वो खुशी दे, जो अब तक उन्हें कभी नहीं मिली हो। सबके अपने-अपने सपने होते हैं, जिसे पूरा करना चाहते हैं। भाला फेंक में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने भी अपना एक सपना पूरा कर लिया। दरअसल, नीरज का सपना था कि वे अपने मां-बाप को हवाई जहाज पर बिठाएं और वो उन्होंने इस शनिवार को पूरा कर दिया।
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का एक और सपना पूरा हो गया। भाला फेंक में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले नीरज ने शनिवार को ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। नीरज ने एक चार्टर्ड फ्लाइट में अपने माता-पिता के साथ तस्वीर भी साझा की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।
टोक्यो से गोल्ड मेडल जीतकर लौटने के बाद नीरज चोपड़ा की व्यस्तता बढ़ गई है। वे लगातार अलग-अलग जगह पर सम्मान कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, जिस कारण वे अपने परिवार को भी समय नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि पिछले महीने उन्होंने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए 2021 में होने वाले कई टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन 2022 में एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगे। नीरज चोपड़ा की इस तस्वीर और उसके साथ लिखे खूबसूरत कैप्शन को देखकर हर कोई सेंटी हो गया है। उनके फैंस उस पर बहुत कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि आप जैसा बेटा भगवान हर मां-बाप को दें। एक यूजर ने लिखा है आप देश की शान हैं और अपने मां-बाप की आन।
पिछले दिनों नीरज चोपड़ा फिर से वायरल हो गए थे। दरअसल, इस फ़ोटो को @RamanDhaka नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। नीले रंग की सूट के साथ नीरज चोपड़ा स्पोर्ट शूज पहने हैं, जिससे लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इस फोटो में नीरज चोपड़ा एक महिला और एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया था, पैंट कोट के नीचे स्पोर्ट्स शूज सिर्फ हरियाणवी ही पहन सकता है।












