पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। शिक्षक दिवस यानी पांच सितंबर का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि जब भी हम अपनी जीवन की सफलताओं को देखते हैं तो हमें अपने किसी-न-किसी शिक्षक की याद आती है। कोरोना काल में हमारे शिक्षकों के सामने समय के साथ बदलाव की एक चुनौती नजर आ रही है। मुझे खुशी है कि हमारे शिक्षकों ने इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया, बल्कि उसे अवसर में बदला।
75 नायकों को खोजने का दिया टास्क
अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देश भर के छात्र-छात्राओं को अपने-अपने क्षेत्र के 75 नायकों के नाम खोजने को कहा। साथ ही उन पर कविताएं और नाट्य कथाएं लिखने का भी टास्क दिया। यह टास्क विद्यार्थियों को पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस को लेकर दिया गया है। पीएम ने कहा कि इसके बाद हम उन नायकों को सच्ची श्रद्धाजंलि दे पाएंगे।
2020-08-30