पटना : बिहार में अब कला विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इतना ही नहीं जुलाई से मिथिला चित्रकला संस्थान में डिग्री कोर्स शुरू होगा। इसकी घोषणा कला एवं संस्कृति मंत्री मंगल पांडेय ने की है। शनिवार को मंत्री ने कला विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा के बाद कहा कि इससे पहले राज्यस्तरीय कला महाकुंभ होगा। इस दिवसीय आयोजन की तैयारियों पर भी अपनी बात रखी। इस दौरान मंत्री ने शोभना नारायण, रामजी मांझी, अशोक सिन्हा समेत 17 कलाकारों को पुरस्कृत किया।
8 फरवरी से छठी से आठवीं के बच्चे भी जाएंगे स्कूल
10 महीने से बंद स्कूलों को अब पूरी तरह खोला जा रहा है। पहले से सीनियर विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले हैं। चार जनवरी से उनकी क्लास चल रही है और अब सरकार ने 8 फरवरी से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। स्कूल बच्चे ऑड इवेन के अनुसार जाएंगे। यानी एक दिन में 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल जाएंगे। इनके अलावा सरकार ने कोरोना से जुड़ी जो गाइडलाइन दी है, उन सबका पालन करना अनिवार्य है।