पटना : नवादा में शराब माफिया पर कार्रवाई करना पुलिस वालों पर भारी पड़ गया। पुलिस टीम पर माफिया के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें दारोगा समेत छह पुलिस वाले घायल हो गए। इतना ही नहीं पुलिस के कब्जे से शराब माफिया को भी लोग छुड़ाकर ले गए। घटना नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिगहा गांव की है। यहां गोविंदपुर थानेदार नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने बिगहा गांव पहुंची थी। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर माफिया के लोगों ने हमला कर दिया। गांव में बुधन यादव द्वारा शराब का धंधा किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। गांव में छापेमारी के दौरान बिजली गुल हुई और फिर माफिया के लोगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया।
महिलाओं ने भी पुलिस वालों पर बरसाए रोड़े
बिगहा गांव की महिलाओं ने भी पुलिस वालों ने रोड़ेबाजी की। पुलिस ने बताया कि बुधन यादव का पिता रामवृक्ष यादव भी शराब कारोबारी थी। फिलहाल वह जेल में बंद है। पुलिस ने गांव की कई भटि्ठयों को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद और जवान वहां पहुंचे और दोबारा गांव में छापेमारी की गई। बता दें इससे पहले भी कई शराब माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया है। बालू माफियाओं ने भी कई बार पुलिस टीम और अधिकारियों पर हमला किया है।