पटना : बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र अंतर्गत परोड़ा पंचायत के अनुसूचित जाति मोहल्ले में एक महिला की हत्या में पुलिस ने मृत महिला की बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 13 अप्रैल की आधी रात को अकलू साह की 45 वर्षीय पत्नी चुनचुन देवी की गला दबाकर हत्या हुई थी। अगली सुबह घर के छोटे-छोटे बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शक के आधार पर मृत चुनचुन की बहू खुशबू देवी और उसके प्रेमी और रिश्ते में चचेरे देवर गंगा साह को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में गंगा ने अपना जुर्म कबूल लिया और अपनी प्रेमिका खुशबू की संलिप्तता भी बता दी।
घटनास्थल पर मिले सबूत से ही बहू पर हुआ था शक
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार और एसआई अजय कृष्ण ओझा ने बताया कि चुनचुन देवी की हत्या की सूचना पर पुलिस जब उनके घर पहुंची तो कुछ सबूत मिले थे। इन सबूतों के आधार पर उसी समय उनकी बहू खुशबू देवी पर शक हुआ। जब हत्या मामले की जांच शुरू हुई तो खुशबू पर शक गहराता गया। फिर शक के घेरे में उसका प्रेमी गंगा साह, जिसे पुलिस ने पहले हिरासत में लिया। फिर खुशबू को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामला उजागर हो गया। इन दोनों ने पुलिस के समक्ष कबूला की दोनों का अवैध संबंध था। इसका विरोध खुशबू की सास चुनचुन करती थी। ऐसे में इन दोनों ने चुनचुन की हत्या कर दी।
जीजा-साली ने महिला सिपाही को सरेआम पीटा
पटना के तारामंडल के पास स्कूटी सवार एक युवती ने ट्रैफिर पुलिस की महिला सिपाही की पिटाई कर दी। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। युवती ने काफी देर तक सिपाही सोनी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। कुछ देर बाद अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया। महिला सिपाही ने उक्त युवती के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में सिपाही सोनी ने बताया कि स्कूटी सवार जीजा-साली ने ट्रैफिक नियम तोड़ा और जब उन्होंने इन दोनों को रोकने की कोशिश की तो युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। युवती उनसे उलझने लगी और फिर मारपीट गई। इसमें उनके कान में गंभीर चोट लगी है। मामले पर ट्रैफि एसपी अमरकेश डी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।