पटना : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने मानसून तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटा दिया है। साथ ही महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर यह निर्णय लिया गया है। अब इसका सीधा लाभ एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभागियों को मिलेगा। बता दें सरकार ने महंगाई भत्ते की तीन किस्तों को मिलाकर 11 प्रतिशत भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब कर्मचारियों को 17 प्रतिशत की जगह 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
इन महीनों में इतनी हुई महंगाई भत्ते में वृद्धि
कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों के बढ़े महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान जनवरी 2020 में महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत, जुलाई 2020 में तीन प्रतशत और जनवरी 2021 में चार प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। इन्हें जोड़ा जाए तो अब कर्मचारियों को 17 प्रतिशत के बजाए (17+4+3+4) 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। बता दें केंद्र सरकार हर छह महीने पर महंगाई भत्ते को रिवाइज करती है। ऐसा महंगाई दर को देखते हुए किया जाता है।
अब गोवा में केजरीवाल का बड़ा वादा
विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री लगातार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। पंजाब और उत्तराखंड के बाद गोवा को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि वह गोवा में सभी लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी योजना से गोवा में 87 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बिजली बिल माफ किए जाएंगे। सूबे में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। केजरीवाल ने कहा- गारंटी देता हूं, अरविंद केजरीवाल जो कहता है, वही करता है।
गोवा से भ्रष्टाचार और दल-बदलू राजनीति करनी है खत्म
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें गोवा से भ्रष्टाचार और दल-बदलू की राजनीति को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा और कांग्रेस में फर्क नहीं है। लोग बदलाव चाह रहे हैं। हम लोगों को गुड गवर्रनेंस देंगे। बता दें 2022 में उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा समेत कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है।