पटना : एनएच-327 ई पर बहादुरगंज-अररिया मार्ग पर कोचाधामन के पास एक्सिस बैंक के रीजनल मैनेजर संजय श्रीवास्तव की कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें संजय की पत्नी काजल प्रिय श्रीवास्तव, बेटी अंशिका श्रीवास्तव की मौके पर मौत हो गई। संजय, दूसरी बेटी आराध्या और साली मिल्की श्रीवास्तव घायल हैं। संजय और आराध्या की स्थिति गंभीर है।
सभी पश्चिम बंगाल के प्रधान नगर सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं। पूरा परिवार सिलीगुड़ी से पश्चिमी चंपारण के मोतीपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन के चौपड़ाबखारी चौक के पास अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई। घटना में घायल पिता-पुत्री को कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया।
2021-12-03