पटना : महज 6 हजार रुपए के लिए नवादा में एक शख्स ने ग्रामीण बैंक को लूटवा दिया। उसने रेकी कर गया के कुख्यात बिजली पासवान गिरोह को बैंक लूट की पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद बिजली पासवान गिरोह के 10 अपराधियों ने नवादा के बस्ती बिगहा ग्रामीण बैंक से 14.30 लाख रुपए लेकर भागे थे। एसपी धूरत सयाली सावलाराम के नेतृत्व में टीम ने नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अपराधी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने रेकी करने वाले नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सचौल निवासी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें बिजली पासवान पर लूट, अपहरण, हत्या और पुलिस मुठभेड़ समेत 40 मामले दर्ज हैं। इस गिरोह के दिनेश पासवान, राधे पासवान, विकास कुमार, अखिलेश चौधरी को पुलिस ने गया, बोधगया, नारदीगंज और सिरदला से गिरफ्तार किया है।
अब टेकारी के आभूषण व्यवसायी को लूटने वाले थे
एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने बताया कि गिरफ्तारी अपराधियों का अगला निशाना गया जिले के टेकारी का एक आभूषण व्यवसायी था। इससे पहले ही पुलिस ने नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि नौ अपराधियों को गिरफ्तार करने और बैंक लूटकांड का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित किए जाएंगे। टीम में नवादा के सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ मुकेश साहा, हिसुआ के सर्किल इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी, नारदीगंज, हिसुआ, नरहट, कौआकोल के एसएचओ थे।











