पटना : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ईएमआई को लेकर चिंतित लोगों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने 31 अगस्त तक ईएमआई नहीं देने की छूट दी है। कोई भी बैंक अपने उपभोक्ता पर इसके लिए दबाव नहीं डाल सकता है। इससे जून, जुलाई और अगस्त तक होम लोन, पर्सनल लोन और व्हीकल लोन का ईएमआई भरने वालों को बड़ी राहत मिली है। आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से मोरोटॉरियम और दूसरी राहते तीन महीने तक और बढ़ाई जा रही हैं। बता दें कि लॉकडाउन के कारण लोगों की आय कम हो गई या फिर खत्म भी हो गई है। ऐसे में उनके लिए लोन का ईएमआई भरना संभव नहीं है।
लॉकडाउन लागू होने के 2 दिन बाद भी छूट की हुई थी घोषणा
देश में लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च की रात आठ बजे हुई थी। लॉकडाउन 24 मार्च की रात 12 बजे से लागू है। ऐसे में आरबीआई ने 27 मार्च को लोन के ईएमआई भुगतान पर तीन महीने का मोरेटोरियम देने को कहा था।