पटना : बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार की सुबह कांग्रेस और वादमल ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा परिसर में दोनों दलों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार से मांग भी की। कांग्रेस ने धान खरीदारी शुरू नहीं किए जाने के सवाल पर हल्ला बोला। वहीं, वामदल ने रोजगार के सवाल पर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सूबे में अब तक कहीं भी धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है। किसान धान कहां बेचे सरकार इसका जवाब दे। वामदल ने रोजगार के लिए नई नीति बनाने की मांग की और कहा कि नई नीति बनाकर सरकार रोजगार का सृजन करे।
आज चौथे दिन का है सत्र
बिहार विधानसभा का चौथे दिन का सत्र चल रहा है। पहले दिन भी कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था। कांग्रेस ने गुलनाज को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जबर्दस्त हंगामा किया था। नीतीश कुमार को महिला विरोधी बताया और नीतीश कुमार शर्म करो के खूब नारे लगाए थे। कांग्रेसियों का नेतृत्व विधायक दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा कर रहे थे।