पटना : बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। सबसे बड़ा मामला इसलिए, क्योंकि बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या नौ है। यह जिला हॉट स्पॉट इलाके में शुमार है। इसके बावजूद यहां एक सरकारी शिक्षक अपना कोचिंग चला रहा थे। जहां एक कमरे में 40 बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। इतना ही नहीं सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो जवानों पर हमला किया गया। बताया जाता है कि पूरा मामला फुलकारी गांव का है। गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुबारकपुर में कार्यरत नियोजित शिक्षक मो. इफ्तिखार आलम कोचिंग चलाते हैं। लॉकडाउन में भी यह धड़ल्ले से कोचिंग चला रहे हैं।
हंगामे के बाद गिरफ्तार हुआ शिक्षक, गया जेल
सूचना पर जब पुलिस आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो आरोपी शिक्षक के पक्ष में 20-25 लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस के जवानों ने हमला का मुकाबला किया और आरोपी शिक्षक मो. इफ्तिखार आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।