पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने नेताओं को 143 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची तैयार करने को कहा है। इससे पहले लोजपा ने 130 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के संकेत दिए थे। लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बैठक में यह निर्णय हुआ कि पार्टी से संबंधित कोई भी फैसला लेने के लिए चिराग ही अधिकृत होंगे। इसके अलावा चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।
पूरे मामले में भाजपा अब भी मौन
एनडीए के घटक दलों में चल रहे मनमुटाव पर भाजपा अब भी मौन है। लोजपा और जदयू में लगातार जुबानी जंग चल रही है। लोजपा कई महीनों से नीतीश सरकार पर हमलावर है, वहीं बीजेपी को लेकर कोई बयान नहीं दे रही है। ऐसे में लोजपा को एनडीए में कितने सीटें मिलेंगी या चिराग के नेतृत्व में पार्टी अकेली चुनाव लड़ेगी इस पर संशय जारी है।