पटना: बिहार में एक बड़ा रेल हादसा शुक्रवार को टल गया। पटना के नेउरा और सदिसोपुर के बीच 02520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कई बोगियों को छोड़कर एक किलोमीटर आगे चली गई। ट्रेन नेऊरा स्टेशन से होकर 3:20 बजे खुली थी और स्पीड भी कम थी, जिसकी वजह से बोगियां नहीं पलटी। बताया जाता है कि सात बोगियां एक किलोमीटर आगे तक चली गईं थीं। छूटी बोगियों के यात्रियों का गुस्सा बढ़ गया। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन पहले से चार घंटे लेट है, उस पर इतनी बड़ी लापरवाही। करीब 45 मिनट बाद सभी बोगियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई।
अचानक टूट गया ट्रेन का कपलिंग
चालक और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन चलने के दौरान अचानक जोर-जोर से आवाज होने लगी। इसके बाद ट्रेन का कपलिंग टूट गया और बोगियां पीछे ही छूट गईं। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाई और एक बड़ा रेल हादसा टल गया। उधर, विभाग का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जिनकी गलती से यह हादसा हुआ, उन पर कार्रवाई की जाएगी।