ADG HQ Kundan Krishnan take incharge Patna District for Bihar Vidhansabha Election 2025-Bihar Aaptak

ADG कुंदन कृष्णन सहित 3 IPS अफसर को बड़ी जिम्मेदारी, पंकज दराद बने केंद्रीय बलों के राज्य समन्वयक

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से पुलिस व प्रशासनिक महकमे में फेरबदल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन का नाम प्रमुखता है। यह प्रशासनिक फेरबदल बिहार पुलिस के कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बता दें कि 1994 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस बुलाया गया था। उन्हें पुलिस मुख्यालय का अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, 2025 में बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए शुरू की गई एक नई पहल के तहत, कुंदन कृष्णन को पटना जिले का प्रभारी भी बनाया गया है। बिहार आने के बाद पुलिस मुख्यालय में उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं, जिससे पुलिस महकमा सकते में है।

पुलिस महानिदेशक विनय कुमार की पहल पर वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कुंदन कृष्णन को पटना जिले की समग्र पुलिसिंग की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है। वे डीएसपी से लेकर एसएसपी स्तर तक के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

पुलिस महानिदेशक विनय कुमार द्वारा वरीय आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को निर्देश दिया गया है कि वे हर महीने पटना जिले का दौरा करें। ये दौरे बुधवार या गुरुवार को होंगे, और इस दौरान वे 19 निर्धारित बिंदुओं पर पुलिस के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इन बिंदुओं में लंबित मामलों का निपटारा, स्पीडी ट्रायल की प्रगति, जांच में निर्देशों का पालन, थानों का निरीक्षण, और जनता दरबार की गतिविधियां शामिल हैं। समीक्षा के बाद, वे अपनी टिप्पणियों के साथ एक रिपोर्ट डीजीपी को सौंपेंगे।

SC-ST के मुकदमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 60 दिनों में पूरी करें जांच

कुंदन कृष्णन बिहार के नालंदा जिले के मूल निवासी हैं और अपनी कड़क मिजाज और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पटना, सारण, और अन्य जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्य किया है। 2002 में छपरा जेल में हुए बवाल को नियंत्रित करने के लिए एके-47 के साथ मोर्चा संभालने और 2006 में बाहुबली आनंद मोहन के साथ टकराव की घटनाएं उनके साहस और निष्ठा को दर्शाती हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले भी वे एडीजी (मुख्यालय) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

1995 बैच के IPS अधिकारी पंकज दाराद को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंकज दराद को केंद्रीय बलों का राज्य समन्वयक (स्टेट को-आर्डिनेटर) बनाया गया है। एडीजी कमल किशोर सिंह बजट से जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।

एक्शन मोड में बिहार पुलिस, अपराधियों को चुन-चुनकर ठिकाने लगाने की तैयारी

विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बुधवार को दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया। इस बैठक में कुल 69 अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें बिहार पुलिस के तीन एडीजी कुंदन कृष्णन, पंकज दराद और केके सिंह के साथ आइजी, डीआइजी, एसपी और डीएसपी रैंक के कुल 69 अधिकारी शामिल थे। इन सभी को आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित प्रशासनिक तैयारियों और कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की गई।चुनाव आयोग के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बिहार पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया और चुनाव से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *