पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक दिन बचा है। बुधवार को पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में भाजपा को एक और झटका लगा है। पार्टी की वरिष्ठ नेता वीणा शाही ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। वीणा के साथ उनकी बेटी विदिशा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने मां-बेटी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान वीणा ने बताया कि वो चुनाव का टिकट नहीं मिलने से पार्टी के नेतृत्व से नाराज होकर भाजपा को छोड़ी हैं। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें वैशाली या अन्य जगह से टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
‘नीतीश कुमार नहीं, अपराध कुमार हैं’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार नहीं, वो अपराध कुमार हैं। जबकि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ‘दुशील मोदी’ हैं। रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि बिहार में अपराध में 150% इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश की सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। बच्चों के अपहरण की घटनाओं में वृद्धि हुई है। लगातार हत्याएं हो रहीं हैं। सुशासन बाबू की सरकार में एक लाख से अधिक दंगे हुए हैं।